रोहतक। हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के दो शूटर्स को पुलिस ने सुंदरपुर-सिसरौली रोड से देर रात काबू किया है। आरोपी रेवाड़ी के कुतूबपुर निवासी तरुण व रोहतक के गांव सिंहपुरा खुर्द निवासी महेश उर्फ कालू से देसी हथियार बरामद हुए हैं। जबकि दो सदस्य हिसार गए हैं, जहां उनको फायरिंग करनी है। एसटीएफ स्टाफ ने सदर थाने में केस दर्ज करवाया है।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी तरुण व महेश ने बताया कि वे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। गैंग हरियाणा, दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी सक्रिय है। भाऊ ने सभी साथियों को अलग-अलग काम बांटा हुआ है। दोनों को रोहतक शहर में वारदात करनी थी, जबकि गैंग के दूसरे साथी कन्हैया निवासी गांव काजडा राजस्थान व मोहम्मद जुनैद फारुकी निवासी नागौर राजस्थान को हिसार शहर में दहशत फैलाने के लिए गोलियां चलाने के लिए कहा गया था। जुनैद व कन्हैया हिसार जा चुके हैं। आरोपियों ने बताया कि वे संगठित तरीके से गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ व साहिल के कहने पर हत्या व फिरौती सहित दूसरी वारदात अंजाम देने के लिए सक्रिय हैं।