गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न का मुद्दा उठाया है। सरमा ने दावा किया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रिपुन बोरा ने माना है कि एलिजाबेथ वास्तव में पाकिस्तान सरकार के वेतन पर काम करती थी। अगर इस बात में सच्चाई है तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत ही चिंताजनक सवाल है।
इससे पहले लोकसभा क्षेत्र जोरहाट के मजुली में गौरव गोगोई ने ‘पाकिस्तान कनेक्शन’ के आरोप पर कहा था, ‘जब भाजपा की आईटी सेल मुझ पर झूठे आरोप लगाती है, तो कोई हैरानी नहीं होती। लेकिन जब एक राज्य का मुख्यमंत्री कुछ कहता है, तो हम उम्मीद करते हैं कि वह अपने आरोपों को साबित भी करेगा। मुख्यमंत्री और ट्रोल में कुछ तो फर्क होना चाहिए।’
मुख्यमंत्री सरमा और भाजपा लगातार यह आरोप लगाते रहे हैं कि कांग्रेस सांसद गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध हैं। सरमा ने यहां तक कहा था कि गोगोई आईएसआई के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे, वहां ट्रेनिंग ली थी और वहां की सरकार से मिलकर काम किया था। गौरव गोगोई ने इन आरोपों को ‘बेबुनियाद, बेतुका और बकवास’ करार दिया। उन्होंने कहा कि उनका पाकिस्तान दौरा भारत सरकार की जानकारी में था और इसमें कुछ भी गुप्त नहीं था। गोगोई ने कहा,’पहले दिन से ही हम सबूत मांग रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ से कोई प्रमाण नहीं आया है। यही उनकी कमजोरी है। अगर सबूत नहीं दिए गए, तो जनता का विश्वास भी उन पर से उठ जाएगा।’