सोनीपत। नेशनल हाईवे-44 पर स्थित मुरथल फ्लाईओवर पर वाहन की चपेट आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त घायल हो गया। वह खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे थे। मुरथल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिल्ली के नरेला स्थित पंजाबी कॉलोनी निवासी राजेश चौहान ने बताया कि सीए का काम सीख रहा उनका बेटा नकुल चौहान (20) अपने दोस्त जतिन के साथ पानीपत के चुलकाना धाम में दर्शन करने गया था। बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद दोनों घर लौट रहे थे। जब वह मुरथल फ्लाईओवर पर पहुंचे तो अचानक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर उनके बेटे नकुल की मौत हो गई। जतिन को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मुरथल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।