चंडीगढ़। पंजाब के स्टेट व जिलों के टॉपर शिक्षा विभाग की तरफ से जहाज की सैर करवाई जाएगी। इन विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से देश भर में एतिहासिक स्थानों पर टूर पर भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को टॉपर विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में यह एलान किया। मान ने शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
मान ने कहा कि हमारे पास फंड की कोई कमी नहीं है, इसलिए इस योजना को जल्द लागू किया जाए। दरअसल कार्यक्रम के दौरान एक स्कूल प्रिंसिपल ने जानकारी दी कि वह अपने टॉपर विद्यार्थियों को जहाज की सैर करवाते हैं और अलग-अलग जगह उनको टूर पर भेजते हैं। मान ने कहा कि पूरे पंजाब में ही इस योजना को लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र के दौरान भी टॉपर विद्यार्थियों को विधानसभा सत्र देखने के लिए बुलाया जाएगा।