दोहा। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सोमवार को पाकिस्तान को लोकतंत्र का दिखावा करार देते हुए उस पर आतंकवाद को पालने-पोसने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों को ना सिर्फ ट्रेनिंग, फंड और हथियार दिए जाते हैं, बल्कि उन्हें शरण और सुरक्षा भी दी जाती है। बता दें कि आनंद शर्मा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-एससीपी) की सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में बनाये गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं, जो कतर, मिस्र, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर गए है और अभी वो कतर में हैं।
अपने बयान में आनंद शर्मा ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें जिम्मेदारी लेने वाला संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), दरअसल लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का ही एक हिस्सा है, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन हैं। उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब भारत को सीमा पार से आतंकी हमले का सामना करना पड़ा हो। संसद हमला, उरी, उधमपुर, पुंछ और 26/11 मुंबई हमला इसके उदाहरण हैं।
आतंकी हमला बर्दाश्त नहीं- शर्मा
आनंद शर्मा ने आगे कहा कि हम यहां आए हैं ताकि दुनिया को यह बताया जा सके कि पाकिस्तान की धरती से भारत पर बार-बार हमले होते हैं और यह अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम दुनिया की जनता को इस खतरे के प्रति जागरूक करना चाहते हैं। रतलब है कि आनंद शर्मा का बयान उस वक्त आया है जब भारत सरकार ने 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग-अलग देशों में भेजे हैं ताकि पाकिस्तान के आतंकवाद से रिश्तों और भारत की जीरो टॉलरेंस नीति के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू हुआ था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत का सैन्य अभियान था। इस हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या की गई थी।