Gorakhpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बड़हलगंज के सिधुआपार गांव के पास एक मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में यह हादसा हुआ। मृतकों में राहुल सुनील प्रदुम्न और अरविंद शामिल हैं। बताया जा रहा है कि चारों एक ही बाइक पर सवार थे।
गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर बड़हलगंज में दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मृत्यु हो गई। यह सभी युवक एक ही गांव के रहने वाले थे और अपाचे बाइक से अपने घर सिधुआपार के गरथौली टोले की ओर लौट रहे थे। तभी शहर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा कार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए। गरथौली टोला, सिधुआपार गांव के सुनील कुमार पुत्र राधे, प्रदुम्न कुमार, अरविंद कुमार पुत्र हरिश्चंद्र और राहुल कुमार पुत्र करन एक ही बाइक से फोरलेन के रास्ते घर लौट रहे थे। जैसे ही वे हाइवे पार कर सिधुआपार जाने के लिए मुड़े, उसी समय गोरखपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
दुर्घटना स्थल पर ही बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुनील, प्रदुम्न और अरविंद को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल राहुल कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही राहुल की भी मौत हो गई। हादसे के बाद कार छोड़कर चालक फरार हो गया। बड़हलगंज पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है।
परिजनों में मची कोहराम
दुर्घटना की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। सुनील की पत्नी खुशबू का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी दो बेटियां हैं। वहीं घायल राहुल की 1 जून को सगाई तय थी, जिससे परिवार के सपने चकनाचूर हो गए। अरविंद कुछ ही दिन पहले बैंकाक से घर लौटा था।