MI vs PKBS: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मैच 01 जून को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई वोल्टेज मैच का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह 03 जून को इसी मैदान पर RCB के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी। इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका होगा। सूर्या ने इस सीजन मुंबई के लिए अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वो आने वाले मैचों में भी इसी प्रदर्शन को दोहराकर टीम की जीत में अपना योगदान देना चाहेंगे।
सूर्यकुमार यादव के पास कौन सा इतिहास रचने का मौका है?
सूर्यकुमार यादव के पास पंजाब किंग्स के खिलाफ आगामी मैच मैच में एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। डी विलियर्स के नाम IPL के इतिहास में बतौर नॉन ओपनर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। सूर्यकुमार यादव उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 15 रन दूर हैं। डी विलियर्स ने 2016 में 16 पारियों में 52.84 की औसत और 168.79 के स्ट्राइक रेट के साथ 687 रन बनाए थे। उस सीजन उनकी टीम फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी। लेकिन फाइनल में उन्हें SRH के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
सूर्यकुमार यादव IPL के जारी सीजन में अभी तक 15 पारियों में 67.30 की औसत और 167.83 के स्ट्राइक रेट के साथ 673 रन बना चुके हैं। अगर पंजाब के खिलाफ इस मैच में वह 15 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल के इतिहास में बतौर नॉन ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अब देखना ये होगा कि एबी डिविलियर्स के इस रिकॉर्ड को सूर्यकुमार यादव तोड़ पाते हैं या नहीं।