– चौथे चरण में 96 सीटों पर मतदान जारी
– सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान।
– अखिलेश यादव, अधीर रंजन, ओवैसी की दांव पर किस्मत
नई दिल्ली । देश में लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों, जम्मू कश्मीर की 5 सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों व ओडिशा की 4 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। वहीं आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की 5 सीटों, झारखंड की 4 सीटों व मध्य प्रदेश की 8 सीटों व महाराष्ट्र की 11 सीटों पर भी सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं। मतदान प्रक्रिया शाम छह बजे तक चलेगी।
दांव पर इन उम्मीदवारों की किस्मत
चौथे चरण में कई हाई प्रोफाइल नाम हैं जिनकी किस्मत दांव पर लगी हुई है। उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट से पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, बिहार के बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उजियारपुर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बहरामपुर से कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी, तेलंगाना के हैदराबाद से एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, लखीमपुर खीरी से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के भविष्य का फैसला चौथे चरण में मतदाता करेंगे।
पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76.66 फीसदी मतदान, जम्मू कश्मीर में धीमी रही वोटिंग की रफ्तार
पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76.66 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में पहले की तरह मतदान धीमी गति से हो रहा है। आंध्रप्रदेश 68.04, उत्तर प्रदेश 56.35, ओडिशा 62.96, जम्मू कश्मीर 35.75, झारखंड 63.14, तेलंगाना 61.16, पश्चिम बंगाल 75.66, बिहार 54.14, मध्यप्रदेश 68.01, महाराष्ट्र 52.49।
बीजेपी नेता डॉ दरख्शां अंद्राबी ने कहा- लोगों ने कश्मीर में बिना डर के किया वोट
जेएंडके वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन और बीजेपी नेता डॉ दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि लंबे समय के बाद यहां लोगों ने बिना किसी डर के वोट डाला है। पहले लोगों में इतना डर होता था कि वे वोट डालने के लिए घर से बाहर नहीं निकल पाते थे, लेकिन इस बार वे बाहर आ रहे हैं और वोट डाल रहे हैं, यह बदलाव है।
स्मृति ईरानी ने अमेठी में घर-घर जाकर किया प्रचार, कांग्रेस से केके शर्मा ठोंक रहे हैं ताल
केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने अमेठी में घर-घर जाकर प्रचार किया। इस बार अमेठी से कांग्रेस ने गांधी परिवार के वफादार केके शर्मा को टिकट दी है। राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं।
अभिनेता महेश बाबू ने पत्नी के साथ डाला वोट
अभिनेता महेश बाबू अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ हैदराबाद के जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर वोट डालने पहु
अभिनेता राम चरण ने पत्नी के साथ डाला वोट
अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने जुबली हिल्स के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। राम चरण के चाचा अभिनेता व जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण का एनडीए के साथ गठबंधन है।
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का दावा, बिहार में भाजपा जीतेगी सभी 40 सीटें
केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में हम सभी 40 सीटें जीतेंगे। उजियारपुर में हमें 4 लाख से ज्यादा वोट मिलेंगे। मैं उजियारपुर के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपना वोट डालें, क्योंकि यह लोकतंत्र का त्योहार है।
BJP प्रत्याशी माधवी लता का आरोप, AIMIM के कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र पास लगाए नारे
हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने संसदीय क्षेत्र के चानरायन गुट्टन विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 267 का दौरा किया। उन्होंने वहां मौजूद पुलिस से पूछा कि एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के पास नारे कैसे लगाए
दोपहर 3 बजे तक 52 फीसदी हुआ मतदान, यूपी व बिहार में वोटिंग की गति धीमी
पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 66.05 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में पहले की तरह मतदान धीमी गति से हो रहा है।
आंध्रप्रदेश 55.49, उत्तर प्रदेश 48.41, ओडिशा 52.91, जम्मू कश्मीर 29.93, झारखंड 56.42, तेलंगाना 52.34, पश्चिम बंगाल 66.05, बिहार 45.23, मध्यप्रदेश 59.63, महाराष्ट्र 42.35।
रेणुका चौधरी ने तेलंगाना में डाला अपना वोट
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने आज तेलंगाना के खम्मम में अपना वोट डाला।