IND vs ENG 1st Test Match: भारत और इंग्लैड के बीच 20 जून से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम जल्दहेडिंग्ले लीड्सपहुंचने वाली है। इंग्लैड के खिलाफ भारतीय स्क्वाड का ऐलान BCCIने पहले ही कर दिया था। अब पहले टेस्ट मैच को लेकर इंग्लैड ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बेन स्टोक्स के हाथों इंग्लैड टीम की कमान सौंपी गई हैं। कुल 14 खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है। लंबे समय के बाद जिमी ओवरटन की टीम में वापसी हुई है। 2022 में उन्होंने अंतिम बार टेस्ट मुकाबला खेला था। इसके अलावा जैकब बेथेल, क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्से को भी भारत के खिलाफ खेलने का मौका दिया गया है।
शुभमन गिल पहली बार करेंगे कप्तानी
पहली बार विराट कोहली और रोहित शर्मा के गौरमौजूदगी में भारतीय टीम टेस्ट खेलेगी। ऐसे में शुभमन गिल के हाथों में टेस्ट टीम की कमान दी गई है। रवींद्र जडेजा को छोड़ दें, तो एक भी खिलाड़ी टीम में ऐसा नहीं है, जिसे लंबा अनुभव है। इंग्लैड के खिलाफ भारतीय स्क्वाड में सभी युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसका फायदा भारतीय टीम को मिलेगा तो वहीं अनुभवी खिलाड़ी ना होने का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पांच टेस्ट मुकाबले खेलेगी। पहला मैच हेडिंग्ले में होगा। इसके बाद कारवां एजबेस्टन, लॉर्ड्स और एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में बांकी के चार मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज में भारतीय टीम को जीतना काफी जरूरी है। क्योंकि साल 2007 के बाद इंग्लैंड में कोई भी सीरीज भारतीय टीम नहीं जीत पाई है।
इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
भारतीय टेस्ट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।