-
पीएम मोदी का वाराणसी में रोड शो शुरू।
-
बीएचयू के गेस्ट हाउस से शुरू हुआ रोड शो।
-
पीएम मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ भी मौजूद।
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में रोड शो करने के लिए पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का रोड शो 5 घंटे तक चलेगा। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इस रोड शो में 10 लाख लोगों लाने की तैयारियां की गई हैं। पीएम मोदी मंगलवार की सुबह 11 बजे वाराणसी से अपना नामांकन करेंगे।
स्थानीय लोगों ने कहा- रोड शो में यह जनसैलाब ऐतिहासिक, पीएम को देखने आए लोग
वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो पर एक स्थानीय निवासी ने कहा कि इतनी बढ़िया तैयारी पहले कभी नहीं हुई थी। करीब 4-5 किलोमीटर तक सारी तैयारियां हो चुकी हैं। लोगों का ये जनसैलाब ऐतिहासिक है और ऐसा तभी हो सकता है जब पीएम मोदी आएंगे।
वाराणसी के लंका चौक से शुरू किया रोड शो, कांग्रेस से अजय राय करेंगे पीएम मोदी का मुकाबला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लंका चौक से अपना रोड शो शुरू किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है।
पीएम मोगी के साथ सीएम योगी भी मौजूद, भारी संख्या में समर्थक पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए। पीएम मोदी के साथ वाहन पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। वह समर्थकों को हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं।