चंडीगढ़। सीईटी-2025 के आवेदन को लेकर फर्जी पोर्टल बनाने वाले पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। पुलिस ने हरियाणा के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन गोरखपुर और एक-एक आरोपी फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र का है। क्यूआर कोड के माध्यम से यह आरोपी ठगी कर रहे थे। अभी तक पुलिस की जांच में सामने आया है कि 77 लोगों से 22 हजार रुपये की फीस की ठगी गई है।
पंचकूला पुलिस और हरियाणा चयन कर्मचारी आयोग ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में बताया कि फर्जी पोर्टल को बंद कर दिया गया है। 4 जून को शिकायत के बाद ही फर्जी पोर्टल पर जो क्यूआर कोड था, वह भी बंद कर दिया गया था। हरियाणा चयन कर्मचारी आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने प्रेस वार्ता में बताया आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने भी बहुत ही तत्परता के साथ तीसरे दिन पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। वहीं, पुलिस का यह भी कहना है इस प्रकरण में यह भी देख रहे हैं कि यह गैंग बनाकर साइबर ठगी कर रहे थे या यह पहली बार इस तरह के मामले में शामिल हुए हैं। पुलिस ने अभी अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया, हालांकि कहा कि जांच अभी जारी है। जांच सामने आने के बाद ही असल और अधिक जानकारी मिलेगी। आरोपियों की उम्र उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है।