चंडीगढ़। लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी भारत भूषण आशु को पंजाब विजिलेंस की ओर से समन भेजने वाले एसएसपी विजिलेंस जगतप्रीत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। आशु को कल समन भेजा गया था।
सूत्रों के अनुसार, एसएसपी जगतप्रीत सिंह ने अपने स्तर पर ही आशु को समन भेज दिए थे। किसी बड़े अधिकारी के आदेश नहीं थे ।वहीं जांच में एक चाैंकाने वाली बात सामने आई है। सूत्रों से पता चला है कि आशु ने खुद को ही समन भिजवाया था। सूत्रों के अनुसार एसएसपी और भारत भूषण आशु के बीच सीधी बातचीत हो रही थी।