अमृतसर। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर शुक्रवार को श्री अकाल तख्त साहिब पर कीर्तन और अरदास हुई। इस दाैरान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह ने अरदास के बीच में ही काैम के नाम संदेश दिया।
समागम में निहंग ने चलाई किरपान
पाकिस्तान ने रची पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिश
पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के बहाने पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिश रची है।
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर पंजाब में आईएसआई खालिस्तान समर्थित आंदोलन को हवा दे रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक्स पर ऐसे 250 अकाउंट चिह्नित किए गए हैं, जो ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर भारत सरकार के विरोध और खालिस्तान समर्थित मंसूबों के लिए चरमपंथियों को एकजुट कर रहे हैं। एनआईए इन सोशल मीडिया अकाउंट्स की दिनरात निगरानी कर रही है।