कोलकाता के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस को जांच पता चला है कि मामले में गिरफ्तार किए गए चार में तीन आरोपी पिछले कई दिन से दुष्कर्म की साजिश रच रहे थे। वे छात्रा को पहले भी कई बार परेशान कर चुके थे। मामले की जांच कर रही एसआईटी को पता चला है कि तीन आरोपी पहले भी छात्राओं का यौन उत्पीड़न कर चुके हैं। एसआईटी ने मामले की जांच तेज कर दी है।
वीडियो की तलाश शुरू
कोलकाता पुलिस ने कथित तौर पर फिल्माए गए मोबाइल वीडियो की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को आरोपी मुखर्जी और अहमद के आवास की तलाशी ली गई। हम इससे संबंधित अन्य घटनाओं की फुटेज तलाश कर रहे हैं। हो सकता है कि आरोपियों ने 25 जून के कथित सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो क्लिप साझा किया हो। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उन क्लिपों को किसी अन्य ग्रुप में फॉरवर्ड या शेयर किया गया था। हमें उन लोगों से संपर्क करना होगा, जिन्हें वे प्राप्त हुए हैं।
25 लोगों की बनाई गई सूची
अधिकारी ने बताया कि एसआईटी ने 25 से अधिक लोगों की सूची तैयार की है। इनमें अधिकतर दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज के छात्र हैं, जो 25 जून की शाम को शैक्षणिक संस्थान में मौजूद थे। जांच के सिलसिले में इन सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। हमें यह पता लगाना होगा कि उस शाम उन्होंने क्या देखा था?