– मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का चौथा और आखिरी चरण।
– आठ सीटों पर 74 उम्मीदवार रहे मैदान में।
– आखिरी चरण में मतदाताओं में दिखा उत्साह।
इंदौर | मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में सोमवार को मालवा-निमाड़ अंचल की आठ लोकसभा सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे थम गया। आठ सीटों पर 74 उम्मीदवार मैदान में थे। मतदान के लिए 18 हजार केंद्र बनाए गए।
धार संसदीय क्षेत्र में 5 बजे तक 67.55 प्रतिशत मतदान
धार जिले की विधानसभा क्षेत्र में 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत।
कुक्षी – 65.48
गंधवानी – 68.08
महू – 61.41
धरमपुरी – 71
धार – 66
बदनावर – 73.54
मनावर – 72.92
सरदारपुर – 63.74
मध्य प्रदेश में 8 सीटों पर 5 बजे तक 68.01 प्रतिशत वोटिंग
एमपी में चौथे चरण की आठ लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 68.01 प्रतिशत मतदान हुआ।
देवास- 71.53
धार – 67.56
इंदौर – 56.53
खंडवा – 68.21
खरगोन – 70.80
मंदसौर – 71.76
रतलाम- 70.61
उज्जैन – 70.44
– नौ बजे तक 14.97 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
– 11 बजे तक 32.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
– एक बजे तक 48.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
– तीन बजे तक 59.63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
आदिवासी अंचल बड़वानी में पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे मतदात
बड़वानी जिले के आदिवासी अंचल पाटी विकासखंड के कुछ गांवों में मतदाता पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे। विकासखंड के ग्राम गुड़ी में पारंपरिक वेशभूषा में पहुंची युवतियों व महिलाओं ने मतदान कर खुशी जताई। मतदाताओं ने अंगुली पर स्याही दिखाकर उत्साह जताया|
आठ लोकसभा सीटों में तीन बजे तक इंदौर में सबसे कम 48.04 प्रतिशत मतदान
मध्य प्रदेश में तीन चरणों में हुए कम मतदान का क्रम चौथे चरण में टूटा, दोपहर तीन बजे तक इंदौर को छोड़कर शेष सात संसदीय क्षेत्रों के लिए 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। इंदौर में इस समय तक 48.04 प्रतिशत मतदान हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नाम वापस लेकर भाजपा में शामिल होने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि इंदौर में मतदान को लेकर उत्साह नहीं होगा, लेकिन सुबह सात से 11 बजे तक तेजी से मतदान हुआ। दोपहर में गति अवश्य धीमी हुई है। मालवा-निमाड़ की शेष सात सीटों उज्जैन, खंडवा, रतलाम, धार, खरगोन, मंदसौर और देवास में दोपहर में भी मतदान गति तेज रही।
इंदौर में कई बूथों पर तीन बजे तक कम हुआ मतदान
इंदौर के श्रीनगर मेन में रहने वाली डा शशि गांधी जो मंदसौर मेडिकल कालेज की डीन हैं, उन्होंने अपनी बेटी डा पूजा गांधी जो एमटीएच में स्त्री रोग विशेषज्ञ है उनके साथ बीमा नगर में वोट डाला। बीमा नगर में 48 प्रतिशत वोट डाले गए यहां तीन बूथ पर 3790 कुल वोटर में से 1798 ने वोट अब तक डाले। राऊ में ग्रीन पार्क बूथ नंबर 125 में 1300 में से सिर्फ 468 वोट तीन बजे तक डले। यहां मतदाताओं ने पर्चियां नहीं बटने की शिकायत की।
शाजापुर में हुई तेज बारिश, ओले भी गिरे
शाजापुर में करीब 3:45 बजे अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई इस दौरान ओले भी गिरे। मौसम के बदले हुए मिजाज का लोकसभा चुनाव के मतदान पर भी असर पड़ सकता है।
मध्य प्रदेश में तीन बजे तक 59.63 प्रतिशत मतदान
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में तीन बजे तक 8 संसदीय क्षेत्र में 59.63 प्रतिशत हुआ।
आठ सीटों पर मतदान का प्रतिशत
देवास- 63.08
धार – 60.18
इंदौर – 48.04
खंडवा – 59.87
खरगोन – 63.84
मंदसौर – 61.58
रतलाम- 62.78
उज्जैन – 60.83
आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 65.66 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव-2024 के तहत संसदीय क्षेत्र देवास के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र आष्टा में 3 बजे तक 65.66 प्रतिशत एवं देवास लोकसभा क्षेत्र में 63.08 प्रतिशत मतदान हुआ।
रतलाम जिले में दोपहर 3 बजे तक 65.30% मतदान
रतलाम जिले में दोपहर 3 बजे तक 65.30% मतदान हुआ।
57.85% रतलाम शहर विधानसभा
74.35% सैलाना विधानसभा
69.66% रतलाम ग्रामीण विधानसभा
63.37% आलोट विधानसभा
62.00% जावरा विधानसभा
धार संसदीय क्षेत्र में तीन बजे तक 60.68 प्रतिशत मतदान
धार संसदीय क्षेत्र में तीन बजे तक 60.68 प्रतिशत मतदान हुआ।
कुक्षी – 58.91
गंधवानी – 57.70
महू – 55.52
धरमपुरी – 64.44
धार – 60.65
बदनावर – 64.12
मनावर – 63.59
सरदारपुर – 57.94
पैर के अंगूठे में लगाई स्याही, उसी से बटन दबाकर दिया वोट
इंदौर में विक्रम अग्निहोत्री के पैर के अंगूठे में लगाई गई स्याही, उसी से बटन दबाकर दिया वोट। विक्रम के दोनों हाथ नहीं हैं। उनके पिता पूर्व आइजी विनय अग्निहोत्री भी साथ में मतदान करने पहुंचे थे।
धरमपुरी में 52.98 प्रतिशत मतदान
धार-महू संसदीय सीट के लिए मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक धरमपुरी विधानसभा में 52.98 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर टेंट, शीतल पेयजल और कूलर की व्यवस्था की गई है।
इन क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदान
धार जिले के धरमपुरी विधानसभा के ग्राम नागझीरी, झिकड़ियापुरा व लुन्हेरा मतदान केंद्र पर एक बजे तक सर्वाधिक 84 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं मतदान केन्द्र कालीबेल में 81 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदान केंद्रों पर लगाए कूलर
देपालपुर के शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मतदाता गर्मी से परेशान नहीं हो इसलिए कूलर लगाए गए हैं।
पीठासीन अधिकारी पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप
देवास के एम्ब्रोजिया पोलिंग बूथ पर भाजपा ने पीठासीन अधिकारी पर धांधली का आरोप लगाते हुए मतदान बंद करवा दिया। आरोप है कि पीठासीन अधिकारी यूनुस खान द्वारा फर्जी वोटिंग करवाई जा रही थी। जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत के बा पीठासीन अधिकारी को बदला जा रहा थाथा।
इंदौर में 1.60 प्रतिशत अधिक मतदान
इंदौर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान किया जा रहा है। इंदौर संसदीय क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक छह घंटे में 38.6% मतदान हो चुका है। जबकि 2019 के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 37% वोटिंग हुई थी। इस बार 1.60 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। इंदौर संसदीय क्षेत्र की आठ सीटों में सबसे तेज मतदान रफ्तार देपालपुर में है, सबसे कम इंदौर-3 की है।
विधायक मालिनी गौड़ ने पीठासीन अधिकारी को फटकार लगाई
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के बूथ क्रमांक 43 पर पीठासीन अधिकारी शबनम खान को विधायक मालिनी गौड़ ने फटकार लगाई। आरोप है कि पीठासीन अधिकारी द्वारा नोटा पर वोट डालने के लिए मतदाताओं से कहा जा रहा था। जिस पर विधायक मालिनी गौड़ ने आपत्ति लेते कड़े शब्दो मे चेतावनी दी, साथ ही अधिकारियों से भी चर्चा की।
वोटर्स की लगी कतार
इंदौर की जांगड़ धर्मशाला में बने एक बूथ में 80 फीसदी मुस्लिम वोटर है। यहां 1 हजार 437 कुल वोटर में से 1.30 बजे तक 451 वोट डाले जा चुके हैं। यहां अब तक 31 प्रतिशत मतदान हुआ है।