नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 34 हजार करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में डीएचएफएल के पूर्व निदेशक धीरज वधावन को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने कहा कि धीरज को सोमवार शाम को मुंबई से हिरासत में लिया गया था। आज (मंगलवार) को दिल्ली की एक विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।