Damoh : हटा जनपद अंतर्गत गैसाबाद जनपद सदस्य क्रमांक 16 के उपचुनाव के लिए मतदान 22 जुलाई को संपन्न होगा। निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार उपचुनाव को पेपरलेस कराने की तैयारी की गई है, जिससे खर्च और समय दोनों की बचत होने की उम्मीद है।
इस पेपरलेस प्रक्रिया में मतदाता का हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से लिया जाएगा, किसी प्रकार के कागज या स्याही का उपयोग नहीं होगा। इसके बाद अगले मतदान अधिकारी द्वारा मतदाता की उंगली में अमिट स्याही लगाई जाएगी और बैलेट जारी किया जाएगा।
रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम राकेश मरकाम ने बताया कि इस बार मतदान दलों में चार की जगह तीन अधिकारी ही नियुक्त किए गए हैं। पहले मतदान दलों को दो दिन पहले सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचकर सामग्री प्राप्त करनी पड़ती थी, फिर मतदान के बाद उसे वहीं वापस जमा करना होता था। अब यह पूरी प्रक्रिया मतदान केंद्र पर ही पूरी हो जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने बताया कि हटा के जनपद सदस्य क्रमांक 16 के उपचुनाव को इस नई व्यवस्था के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया गया है। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो भविष्य में आम चुनावों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जा सकता है।