UP News: अवैध धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जुबानी फतवा दिया है। मौलाना ने कहा कि जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने जो कुछ भी किया वो गैर कानूनी तो है ही, साथ ही उसने इस्लाम के वसूलों के खिलाफ भी काम किया। उसने इस्लाम की छवि को धूमिल किया। बहुत सारे मुसलमान मुसीबतों का शिकार हुए। इसलिए वह इस्लाम की नजर में मुजरिम है। मुस्लिम समाज ऐसे लोगों का बहिष्कार करें।
शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि इस्लाम में जब्र नहीं है। पैगंबरे-ए-इस्लाम की हदीस शरीफ है कि इस्लाम धर्म बहुत आसान है। इसमें जब्र (मजबूरी) और दबाव नहीं है, किसी व्यक्ति के ऊपर इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव नहीं डाला जा सकता। पैगंबर-ए-इस्लाम की पूरी जीवनी नजर डालिए तो उन्होंने कभी भी किसी गैर मुस्लिम को प्रलोभन या लालच नहीं दिया। कभी किसी गैर मुस्लिम पर इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव नहीं डाला। वह मुस्लिमों और गैर मुस्लिमों दोनों के साथ अच्छा व्यवहार करते थे।