Jaipur News: शहर के शिप्रापथ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार थार जीप ने स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद थार जीप बेकाबू होकर पास ही एक दुकान के बेसमेंट में जा घुसी। गनीमत यह रही कि स्विफ्ट कार के एयरबैग समय रहते खुल गए, जिससे उसमें सवार व्यक्ति की जान बाल-बाल बच गई।पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना शनिवार रात करीब 11:45 बजे विजय पथ चौराहे के पास हुई। शिप्रापथ की ओर से एक स्विफ्ट कार मध्यम मार्ग की ओर जा रही थी। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार थार जीप ने उसे सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि थार वाहन नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे एक दुकान के बेसमेंट में जा घुसा।
स्विफ्ट कार में सवार व्यक्ति की पहचान गोकुल निवासी, निवाई (जिला टोंक) के रहने वाले युवक के रूप में हुई है। एयरबैग खुलने की वजह से उसे गंभीर चोटों से बचाया जा सका। हालांकि वह गहरे सदमे में है। हादसे के तुरंत बाद थार जीप का ड्राइवर वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर शिप्रापथ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बेसमेंट में फंसी क्षतिग्रस्त थार जीप को बाहर निकालकर जब्त कर लिया।
पुलिस ने पीड़ित कार मालिक की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक और चालक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। दुकान मालिक को भी नुकसान का आंकलन करने को कहा गया है।