AI Plane Crash: एअर इंडिया के विमान हादसे की जांच को लेकर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को बताया कि भारत में पहली बार ब्लैक बॉक्स को डिकोड किया गया है। राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में नायडू ने कहा, जांच का पहला चरण पूरा हो चुका है और उसकी प्रारंभिक रिपोर्ट भी आ चुकी है। पहले जब ब्लैक बॉक्स को थोड़ा भी नुकसान होता था, तो उसे डिकोड करने के लिए निर्माता देश भेजा था। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि ब्लैक बॉक्स को भारत में डिकोड किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की तारीफ करते हुए कहा कि यह निष्पक्ष तरीके से काम करती है। उन्होंने कहा, मैं देश को यह बताना चाहता हूं कि एएआईबी पूरी तरह नियम आधारित और निष्पक्ष प्रक्रिया अपनाता है। उन्होंने आगे कहा, मैंने कई लेख देखे हैं, केवल भारतीय मीडिया में ही नहीं, बल्कि पश्चिमी मीडिया में भी, जो अपने-अपने नजरिए को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। हम जांच तथ्यों के आधार पर जांच कर रहे हैं। हम केवल सच के साथ खड़े रहना चाहते हैं और वह सच तभी सामने आएगा, जब जांच पूरी होगी।
जब मंत्री से पूछा गया कि विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) क्या कर्मचारियों की आधी संख्या के साथ काम कर रहा है, तो उन्होंने कहा, बीते दस वर्षों में विमानों और यात्रियों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। मंत्रालय ने डीजीसीए में और पदों की सिफारिश की। बीते दो से तीन वर्षों में ये खाली पद बनाए गए। पिछले वर्ष हमने 103 पदों पर भर्ती की, जो डीजीसीए के इतिहास में सबसे अधिक है।
‘अंतिम जांच रिपोर्ट आने तक न करें टिप्पणी’
रविवार को भी मंत्री नायडू ने कहा था कि अंतिम जांच रिपोर्ट आने से पहले किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए और जांच प्रक्रिया का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा, डाटा हमारे पास है, प्रारंभिक रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट आने से पहले किसी भी तरह की टिप्पणी करना ठीक नहीं है। इसी वजह से हम भी बहुत सावधानी बरत रहे हैं।
उनकी यह प्रतिक्रिया खासकर पश्चिमी मीडिया संस्थानों की उन खबरों के बाद सामने आई है, जिनमें यह दावा किया कि इस हादसे का कारण पायलट की गलती हो सकती है। मंत्री नायडू ने इस पर जिम्मेदार पत्रकारिता और जांच प्रक्रिया का सम्मान बनाए रखने की बात कही। लंदन जा रही एयर इंडिया की एआई-171 उड़ान 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 260 लोगों की जान चली गई थी।