New Delhi :मानसून इस बार दिल्ली-एनसीआर पर खूब मेहरबान दिख रहा है। सोमवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। ऐसे में बादलों का आना-जाना लगा रहा। शाम आते-आते काले बादलों ने डेरा जमा लिया और फिर राहत की फुहार पड़ी। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इस बीच लोग जगह-जगह बारिश का आनंद लेते दिखे। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।