New Delhi :कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस के भागीदारी न्याय सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठों के सरदार हैं। झूठ बोलना ही उनका काम है। मोदी संसद में भी झूठ बोलते हैं।’
खड़गे ने कहा, ‘PM मोदी सिर्फ तकरीर (भाषण) करते रहते हैं। वो खुद कहते हैं कि मैं नॉन-बायोलॉजिकल हूं, मुझे भगवान ने भेजा है। उन्होंने देश से झूठ बोला कि वे हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरी देंगे। विदेश से कालाधन लाएंगे। सबको 15-15 लाख देंगे। उन्होंने किसानों को MSP देने और पिछड़े समुदायों की आमदनी बढ़ाने का झूठ बोला।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी खुद को OBC बोलते हैं, जबकि वो पहले अपर कास्ट में थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपनी कम्युनिटी को OBC लिस्ट में डाल दिया। OBC के लोगों के बीच कहते हैं कि मैं पिछड़ा वर्ग का हूं, मुझे सताया जाता है। लेकिन अब वो सबको सता रहे हैं।’
खड़गे ने कहा, ‘राहुल गांधी पिछड़ों-वंचितों का साथ देते हैं, उनका समर्थन करते हैं, उनके हक के लिए लड़ते हैं। OBC की जाति-जनगणना होनी चाहिए, ये कहने की हिम्मत सिर्फ राहुल गांधी ने दिखाई। हम सबको राहुल गांधी का साथ देना है।’
खड़गे के भाषण की अहम बातें…
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 25 बार ये कहा कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया, लेकिन नरेंद्र मोदी जवाब नहीं दे रहे हैं। उनकी जुबान बंद क्यों है?
- देश में जातिगत जनगणना कराना और आरक्षण में 50% की सीमा को ख़त्म करना हमारी मांग है। PM मोदी उन्हें आरक्षण नहीं देना चाहते, जो शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े हैं।
देश में आजादी के बाद पहली बार जातिगत जनगणना होगी केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल 2025 को जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की थी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को बताया कि जातियों की गणना अब आने वाली मूल जनगणना में ही शामिल होगी।