Baghpat News:बागपत के पलड़ा गांव की सानिया के शव का सोमवार को एसडीएम और सीओ की निगरानी में चिकित्सकों के पैनल ने दोबारा पोस्टमार्टम किया, जिसमें हाथों से गला और मुंह दबाकर हत्या करना सामने आया।
उधर, सानिया का शव लेने परिवार का कोई सदस्य नहीं आया, जबकि पोस्टमार्टम के बाद गांव के लोग शव ले गए। छह आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश भी दी।सानिया की हत्या कर कब्रिस्तान में दबा दिया था शव
पलड़ा गांव की रहने वाली सानिया 15 जुलाई को अपने प्रेमी सागर के साथ हिमाचल चली गई थी। उसकी तलाश में जुटे परिवार वालों ने दोनों को हिमाचल के ऊना जिले से पकड़कर पिटाई की और फिर नलकूप पर बंधक बनाकर पीटा गया। 23 जुलाई को परिवार वालों ने सानिया की हत्या कर शव कब्रिस्तान में दबा दिया था।
साथ ही ग्रामीणों को टीबी की बीमारी से मौत होने के बारे में बताया। एसपी से शिकायत होने के बाद दोघट पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो हत्या का पता चला। डीएम की अनुमति मिलने के बाद कब्रिस्तान में दबाए गए शव को निकालकर शनिवार को चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मौत होने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
गला और मुंह दबाकर की गई थी सानिया की हत्या
पुलिस की आपत्ति दर्ज कराने के बाद मेरठ से फोरेंसिक विशेषज्ञ और दो चिकित्सकों का पैनल गठित कर सोमवार को दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि सानिया की हत्या हाथों से गला और मुंह दबाकर की गई थी। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो गई। मुकदमे में फरार आरोपियों की तलाशा में दबिश दी जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ताऊ और चचेरे भाई ने सानिया को मार डाला
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में प्रेमी सागर के साथ हिमाचल में पकड़ी गई पलड़ा गांव की सानिया की हत्या उसके ताऊ मतलूब, चचेरे भाई सादिक और एक नाबालिग आरोपी ने मुंह और गला दबाकर की थी। इसमें नाबालिग आरोपी ने पैर पकड़े और ताऊ, चचेरे भाई ने मुंह एवं गला दबाकर मार डाला। सानिया की जान बचाने के लिए उसकी मां-बाप खूब गिड़गिडाए लेकिन वह नहीं माने।
इसमें पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या की साजिश में शामिल चार रिश्तेदारों समेत पांच फरार हैं। पलड़ा गांव की रहने वाली सानिया 15 जुलाई को अपने प्रेमी सागर के साथ हिमाचल चली गई थी।