Kiara Advani 1st B’day With Baby Girl
अभिनेत्री कियारा आडवाणी के लिए जुलाई का महीना बेहद खास होता है। इसकी दो वजह हैं। एक 31 जुलाई को खुद कियारा का जन्मदिन होता है। दूसरी, वजह अब ये जुड़ गई है कि इसी महीने उनकी जिंदगी में बिटिया का आगमन हुआ। कियारा आडवाणी ने 15 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। इस साल उन्होंने अपनी बेबी गर्ल के साथ अपना स्पेशल डे सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है।
खूबसूरत है केक का डिजाइन
कियारा आडवाणी ने कल गुरुवार 31 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस बार यह जन्मदिन उनके लिए बेहद खास रहा, क्योंकि बेटी के साथ उनका यह पहला बर्थडे जो रहा। कियारा ने आज इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने केक की जो फोटो शेयर की है, उसका डिजाइन बेहद प्यारा है। इस पर एक मां अपने बच्चे को गले लगाती नजर आ रही है।
कियारा ने लिखा दिल छूने वाला नोट
पोस्ट के साथ कियारा ने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘मेरा सबसे खास जन्मदिन। मुझे प्यार करने वाले लोगों से घिरा हुआ। मेरा बेबी, मेरे पति और मेरे माता-पिता। इस सेलिब्रेशन में हम दोनों के ही गाने बार-बार चल रहे थे, क्योंकि हमने इस खूबसूरत साल में कदम रखा है। हम बहुत शुक्रगुजार हैं। मैं बहुत धन्य महसूस कर रही हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए तहे दिल से धन्यवाद’।