रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने पिछले 10 वर्षों में पीएम को जनता के बीच नहीं देखा है। इंदिरा जी यहां पैदल आती थीं। वह बस अपने वाहन से जनता की ओर हाथ हिलाते हैं। वह कभी मंच से नीचे नहीं उतरते हैं। वह ‘जनता की मन की बात’ नहीं सुनते हैं। वह अपनी ‘मन की बात’ कहते हैं, तो उन्हें जनता की समस्याओं के बारे में कैसे पता चलेगा। पीएम कहते हैं कि उन्होंने कभी हिंदू-मुस्लिम के बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी (बीजेपी) पूरी राजनीति इसी पर आधारित है।
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अगर कहीं भी किसी महिला के साथ कोई अत्याचार होता है, तो हम उस महिला के साथ खड़े हैं। मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी हूं। वह चाहे किसी भी पार्टी की हों। दूसरी बात यह है कि आप पार्टी आपस में चर्चा करेगी और निर्णय लेगी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का कहना है, ”वह कहते थे ‘400 पार’. अब क्यों नहीं कहते? क्या हुआ? चुनाव के 4 चरण हो चुके हैं और अब ‘400 पार’ खत्म हो गया है?
जनता के मुद्दों पर पीएम नहीं करते बात- प्रियंका
उन्होंने कहा कि राहुल, मैंने और सभी ने कहा है कि अगर ऐसी स्थिति आती है तो इंडिया एलायंस इस (पीएम चेहरे) का फैसला करेगा। हम शुरू से कह रहे हैं कि जनता ये चुनाव लड़ेगी। उनके मुद्दे महंगाई, बेरोजगारी, खेती आधारित मुद्दे, मजदूरों के मुद्दे, मध्यम वर्ग के मुद्दे हैं। पीएम और अन्य बीजेपी नेताओं को इन मुद्दों पर बात करनी चाहिए।