– बिभव कुमार पर है स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप
– एफआईआर के बाद से फरार था केजरीवाल का पीए
– आज सीएम हाउस पहुंचते ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
नई दिल्ली । दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार (Bibhav Kumar) को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उन्हें किसी भी वक्त कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी और इसके बाद पुलिस को बिभव कुमार की तलाश थी।
बिभव कुमार गिरफ्तार: किन धाराओं के तहत केस दर्ज
जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है, उनमें दोषी पाए जाने पर बिभव कुमार को अधिकतम सात की सजा हो सकती है। इसमें गैर इरादतन हत्या और 354 बी जैसी धारा भी है।
गिरफ्तारी से बचने की कोशिश
इससे पहले बिभव कुमार ने बीती रात से ही गिरफ्तारी से बचने की कोशिश शुरू कर दी थी। उसने रात से ही पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया था कि वह जांच में सहयोग करेगा, उसे गिरफ्तार नहीं किया जाए। ऐसा भी कहा जा रहा है घटना वाले दिन यानी 13 मई से ही बिभव सीएम आवास के अंदर ही था। ड्राइंग रूम में जिस जगह घटना हुई है, उस जगह पर सीसीटीवी नहीं लगे हुए हैं।