नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक पूर्व नेता की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई कथित विवादित टिप्पणी को लेकर विपक्षी पार्टी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला तेज कर दिया। पार्टी ने कहा कि जो लोग वैचारिक लड़ाई हार रहे हैं और जिनकी (वोट) चोरी पकड़ी जा चुकी है, वे अब विपक्ष के नेता की आवाज को दबाने की साजिश रच रहे हैं।
खेड़ा ने कहा, गरीबों, वंचितों और कमजोर तबकों की आवाज को दबाने की साजिश चल रही है। राहुल गांधी की आवाज को चुप कराने की साजिश की जा रही है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने डिबेट के दौरान एबीवीपी के पूर्व नेता की ओर से राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो यह माना जाएगा कि सरकार भी इस साजिश में शामिल है और यह हिंसा को सामान्य बना रही है।
प्रिंटू महादेव ने टीवी डिबेट में दिया विवादित बयान
वेणुगोपाल ने कहा कि महादेव भाजपा का प्रवक्ता है और उसने यह बयान एक मलयालयम टेलीविजन चैनल पर डिबेट के दौरान दिया। उन्होंने कहा, इस डिबेट के दौरान महादेव ने खुलेआम कहा कि राहुल गांधी के सीने में गोली मार दी जाएगी। यह न तो जुबान फिसलने की बात है, न ही कोई भावुकता में बहने वाली बात। यह सोच-समझकर दी गई डरावनी और खौफनाक मौत की धमकी है, जो विपक्ष के नेता और देश के एक प्रमुख नेता को दी गई है।