Cocktail 2: आज सोमवार को ‘कॉकटेल 2’ को लेकर सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर सामने आई हैं, जिनमें रश्मिका मंदाना, शाहिद कपूर और कृति सेनन पूल पार्टी करते नजर आ रहे हैं। इन तीनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन तुकी है।
पूल पार्टी की तस्वीर
आज इंस्टाग्राम पर ‘कॉकटेल 2’ की एक खास तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में कृति सेनन, रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर एक साथ नजर आ रहे हैं। तीनों स्टार्स भीगे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ लिखा है ‘कॉकटेल 2’ और आगे क्लैप बोर्ड बना है। साथ ही लिखा है रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर पिस्ता थीम पूल पार्टी। इस तस्वीर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद यह इस फिल्म के ही किसी सीन का शूट हो।
इस पूल पार्टी की तस्वीर के अलावा एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में कृति मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के ऊपर लिखा है