दुबई। पूर्वी अजरबैजान में राष्ट्रपति रायसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है। ईरानी राज्य टेलीविजन के अनुसार राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) दूर अजरबैजान में हुआ है। रायसी अजरबैजान में एक बांध का उद्घाटन करने पहुंचे थे। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि हेलीकॉप्टर में मौजूद लोग सुरक्षित हैं कि नहीं|