– आरसीबी ने जीत का सिक्सर लगाया।
– बेंगलुरु ने प्लेऑफ में धांसू एंट्री मारी।
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। आरसीबी ने 18 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए नॉकआउट मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराया। अब 22 मई को एलिमिनेट मैच में आरसीबी का सामना प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा।
किसी ने सोचा नहीं था कि बेंगलुरु आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचेगी। टीम के एक समय में सात मैचों में एक जीत के साथ दो अंक थे। ऐसा लग रहा था कि आरसीबी अंक तालिका में दसवें स्थान पर रहेगी। टीम का मनोबल गिरा हुआ, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह किसी चमत्कार से कम नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कमबैक करते हुए जीत का छक्का लगाया, बल्कि प्लेऑफ में एंट्री मारी। आरसीबी को जीताने में पांच खिलाड़ी बाजीगार बनकर सामने आए। टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में इनकी बड़ी भूमिका रही है।
विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल में स्टार परफॉर्मर रहे हैं। उन्होंने 14 मैचों में 708 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 155.60 और एवरेज 64.36 का रहा है। उन्होंने मौजूदा सीजन में पांच अर्धशतक और एक शतक लगाया है। ऑरेंज कैप भी कोहली के पास है।
कैमरन ग्रीन
कैमरन ग्रीन पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। इस सत्र में बेंगलुरु ने ट्रेडिंग विंडो के जरिए अपनी टीम में शामिल किया है। कैमरन शुरुआती मैचों में फ्लॉफ रहे, लेकिन बाद में उन्होंने रफ्तार पकड़ ली। ग्रीन बल्ले और गेंद दोनों से तूफान मचा रहे हैं। उन्होंने 12 मैचों में 222 रन बनाए और 9 विकेट लिए हैं।
फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस ने इस आईपीएल सीजन में कई कप्तानी पारी खेली है। उन्होंने 30.07 के औसत से 420 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में प्लेसिस ने 54 रनों की पारी खेलकर बड़े स्कोर की नींव रखी थी।
विल जैक्स
आरसीबी के कमबैक में विल जैक्स का बड़ा हाथ रहा है। शुरुआती मैचों में जैक्स को मौका नहीं मिला, लेकिन जब उन्हें मिला तो उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़ा। फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 41 रन की पारी खेली। हालांकि विल जैक्स चेन्नई के खिलाफ मैच में नहीं खेले क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड लौट गए हैं। विल ने 8 मैचों में 230 रन बनाए हैं।
यश दयाल
तेज गेंदबाज यश दयाल ने इस सीजन में बेंगलुरु के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। दयाल ने 13 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर भी यश ने फेंका था। जिसमें उन्होंने एमएस धोनी को आउट करके जीत आरसीबी की झोली में डाल दी।