– मेकर्स ने शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नाम से पर्दा उठा दिया है।
– इन सभी कंटेस्टेंट को देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं।
– केकेके 14 में शिल्पा शिंदे और आसिम रियाज भी नजर आने वाले थे।
मुबंई। टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस शो में इस बार टीवी के बड़े-बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। वहीं, अब शो के मेकर्स ने शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नाम से पर्दा उठा दिया है। हाल ही में रोहित शेट्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इसमें शो में शामिल होने वाले सभी कंटेस्टेंट दिखाई दिए। इसमें से अधिकतर कंटेस्टेंट बिग बॉस में नजर आ चुके हैं। जिसमें अभिषेक कुमार का नाम भी शामिल है। पिछले काफी समय से यह चर्चा हो रही थी कि वे शो में शामिल होने जा रहे हैं। अब उनका नाम भी कंफर्म हो गया है।
खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट्स
खतरों के खिलाड़ी 14 में इस बार बिग बॉस 17 के फाइनलिस्ट अभिषेक कुमार, द कपिल शर्मा शो की एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती, करण वीर मेहरा, अदिति शर्मा, आशीष मल्होत्रा, शालीन भनोट, कृष्णा श्रॉफ, निम्रत कौर अहलूवालिया, गशमीर महाजनी, नियति फतनानी कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे। इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी एक साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान अभिषेक काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं, निमृत ग्लैमरस लुक में नजर आईं। इन सभी कंटेस्टेंट को देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं।
शो में नजर आने वाले थे ये सितारे
बता दें कि खबरें आ रही थीं कि केकेके 14 में शिल्पा शिंदे और आसिम रियाज भी नजर आने वाले थे। कहा जा रहा था कि दोनों इस शो का हिस्सा होंगे। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये दोनों ही सितारे नजर नहीं आए। सोशल मीडिया पर भी फैंस इस बारे में सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आसिम रियाज कहां हैं, जिसके लिए ये सीजन देखना बनता है। ज्यादातर यूजर्स आसिम को लेकर सवाल कर रहे हैं। बता दें कि इस बार खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में नहीं, बल्कि रोमानिया में होगी।