फरीदाबाद। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘महिला मोर्चा सम्मेलन’ में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी नीतियां बनाईं, जिनमें उन्होंने महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने का ध्यान रखा। पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर दिए। इससे महिलाओं में फेफड़ों की समस्याएं कम हो गईं।
जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन कानून के जरिए महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33 फीसदी आरक्षण दिया। पीएम मोदी ने पहली महिला विदेश मंत्री, पहली महिला रक्षा मंत्री और पहली महिला वित्त मंत्री बनाने का काम किया।
दस साल पहले निराशा में डूबा था देश- जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि हम उदासीन मानसिकता से घिरे हुए थे, लेकिन दस साल के अंदर इतना बड़ा बदलाव आया है कि आज पीएम के नेतृत्व में हम विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। एक समय था जब धर्म, जाति और क्षेत्र के नाम पर राजनीति होती थी, लेकिन अब पूरा देश विकसित भारत के एक मंत्र के साथ चलने लगा है।