नई दिल्ली। चेन्नई में पिछले दिनों चौथी मंजिल से गिरने के बाद टीन शेट पर लटके एक बच्चा को पड़ोसियों ने मिलकर बचा लिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। लोगों ने पड़ोसियों की जमकर तारीफ की, लेकिन ट्रोलर्स ने बच्चे की मां को जमकर ट्रोल किया था। मां को बच्चे के गिरने का जिम्मेदार बताया गया था। ट्रोल से परेशान होकर मां ने आत्महत्या कर ली है।
बच्चा चौथे मंजिल से गिरकर बालकनी के शेड पर जाकर फंस गया था। पड़ोसियों ने बच्चे को देकर मदद की। उसके बाद चमत्कारिक रूप से बच्चा को बचा लिया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया परत तेजी से वायरल हो गया था। ट्रोलर्स ने बच्चे की इस हालत का जिम्मेदार मां को बता दिया। उसके बाद महिला की बहुत ट्रोलिंग हुई, जिससे वह खुद को बच्चे की हालत का दोषी मानने लगी। वह डिप्रेशन से आई गई थी। महिला कोयंबटूर में अपने मायके चली गई, लेकिन वहां भी ठीक से नहीं रह पा रही थी। उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।