– रविवार को पुणे में हुई थी दुर्घटना
– लक्जरी कार की टक्कर से हुई थी दो लोगों की मौत
– कोर्ट ने आरोपी को सुनाई थी मामूली सजा
पुणे । पुणे पुलिस ने 17 वर्षीय लड़के के पिता को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी तेज रफ्तार पोर्शे कार से एक बाइक को टक्कर मारकर दो लोगों की जान ले ली थी। मुख्य आरोपी पिता विशाल अग्रवाल पर सोमवार को केस दर्ज किया गया था। उसके बाद से वह फरार था। पुलिस ने औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया। विशाल अग्रवाल रियल एस्टेट डेवलपर है।
साथ ही पुलिस ने आरोपी और उसके नाबालिग दोस्तों को शराब परोसने वाले पब संचालक समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया है। मामले में महाराष्ट्र सरकार भी एक्शन में आ गई है। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि लक्जरी पोर्शे कार महीनों से बिना नंबर के चल रही थी।
पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक पर वयस्क की तरह केस चलाने के लिए याचिका दायर की जाएगी। अगर ऐसा होता है तो उसे 10 साल की कैद हो सकती है।
जानिए क्या है मामला, पूरे देश में क्यों हुई चर्चा
इस कार एक्सिडेंट की देशभर में चर्चा हो रही है। पुलिस के मुताबिक, पुणे के कल्याणी नगर इलाके में रविवार सुबह 3.15 बजे यह हादसा हुआ था। लक्जरी कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
जिस कार ने टक्कर मारी उस पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। आरोपी शराब के नशे में था। उसको हिरासत में लेने के बाद किशोर न्याय बोर्ड की निचली अदालत में पेश किया गया, जहां मामूली सजा के बाद रिहा कर दिया गया। कोर्ट ने आरोपी को 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने और सड़क दुर्घटनाओं के प्रभाव और उनके समाधान पर 300 शब्दों का निबंध लिखने जैसी सजा सुनाई।
यह जानकारी सामने आने के बाद बवाल मचा तो पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा, आरोपी पर वयस्क की तरह मुकदमा चलाया जाना चाहिए। इसके लिए पुलिस ने ऊपरी अदालत से अनुमति मांगी है।