नई दिल्ली | महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की ओर से आज महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बोर्ड ने आज यानी 21 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी किया है. रिजल्ट का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 1 बजे एक्टिव कर दिया गया है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 दे चुके स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hscresult.mahahsscboard.in या https://mahresult.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2024 की जांच के लिए स्टूडेंट को अपने रोल नंबर और माता के नाम का प्रयोग करना होगा. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का कुल पास प्रतिशत 93.37% रहा है. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 95.44% है, जबकि लड़कों का कुल पास प्रतिशत 91.60% है. बोर्ड ने बताया कि इस साल 14,33,331 छात्रों ने महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण करवाया था, जिसमें 14,23,923 ने परीक्षा दी और 1329684 छात्र बोर्ड परीक्षा में सफल रहें. वहीं महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं कक्षा की परीक्षा में 8,782 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं.
महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट HSC 12th Result 2024:
कोंकण नंबर वन
महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट में कोंकण बसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला डिवीजन है. इस साल कोंकण का कुल पास प्रतिशत 97.91% रहा है, वहीं मुंबई में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.95% था, जो महाराष्ट्र बोर्ड के सभी प्रभागों में सबसे कम है. महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट की घोषणा के साथ ही मार्क्स वेरिफिकेशन और सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है. छात्र महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2024 के वेरिफिकेशन के लिए 22 मई से 5 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं जो छात्र महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा में असफल रहे, वे 27 मई 2024 से सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. महाराष्ट्र एचएससी पूरक परीक्षा जुलाई-अगस्त 2024 में आयोजित की जाएगी |
रीजन वाइज पास प्रतिशत
कोंकण: 97.51%
नासिक: 94.71
पुणे: 94.44%
कोल्हापुर: 94.24%
सी. संभाजी नगर: 94.08%
अमरावती: 93.00%
लातूर: 92.36%
नागपुर: 92.12%
मुंबई: 91.95%
महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2024 की वेबसाइट
mahresult.nic.in
hscresult.mahahsscboard.in
mahahsscboard.in
hscresult.mkcl.org
results.digilocker.gov.in
साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट
महाराष्ट्र एचएससी साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 97.82% रहा है. वहीं आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 85.88% और कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 92.18% है. वोकेशनल स्ट्रीम का पास प्रतिशत 87.75% और आईटीआई का पास प्रतिशत 87.69% है।
पूरक परीक्षा का शेड्यूल
महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा एचएससी रिजल्ट जारी कर दिया गया है, स्टूडेंट स्कोरकार्ड 21 मई को दोपहर 1 बजे से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा के साथ पूरक परीक्षा का शेड्यूल और आवेदन के बारे में बताया कि पूरक परीक्षाओं के लिए पंजीकरण 27 मई से शुरू होंगे. वहीं पूरक परीक्षाएं जून से जुलाई के बीच होगी. स्टूडेंट पुनर्मूल्यांकन के लिए 22 मई से 5 जून के बीच अनुरोध कर सकते हैं. छात्रों से उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी के लिए आवेदन 26 मई से 14 जून तक स्वीकार किए जाएंगे।
33 प्रतिशत अंकों की जरूरत
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में पास होने के लिए एक छात्र को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी. साल 2023 में महाराष्ट्र एचएससी परीक्षाओं में,कोंकण जिले में सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया था. परीक्षा 3,320 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम आज घोषित किया गया है. महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2024 लिंक दोपहर 1 बजे सक्रिय हो गया है।
15 लाख बच्चों ने दी परीक्षा
बता दें कि इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू हुई थीं. एमएसबीएसएचएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 19 मार्च 2024 तक चली थी, जिसमें 15 लाख बच्चों ने भाग लिया था. आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा के लिए कुल 15,13,909 स्टूडेंट ने पंजीकरण करवाया था, जिसमें 8,21,450 लड़के और 6,92,424 लड़कियां हैं. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम से सबसे अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था, यह संख्या 7,60,046 रही |