आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धमेंद्र यादव के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने उद्योगपतियों के 25 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए। अगर बीजेपी ने बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ किए हैं, तो 4 जून के बाद जब सरकार इंडी गठबंधन की बनेगी, तो हम गरीबों, किसानों और गांवों में रहने वाले लोगों का कर्ज माफ करेंगे।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ जो वोटिंग शुरू हुई है वह पूर्वांचल चुनाव होने तक जारी रहेगी। सातवां चरण खत्म होते-होते बीजेपी का सफाया हो जाएगा। बीजेपी को जनता 140 सीटों के लिए तरसा देगी। एयरपोर्ट, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आदि का निर्माण समाजवादी पार्टी का काम है।
आजमगढ़ में सभा के दौरान मच गई भगदड़
आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी (सपा) की एक सार्वजनिक रैली के दौरान भगदड़ मच गई थी। भगदड़ मचता देखते हुए पुलिस ने सपा समर्थकों पर लाठी चार्ज कर दी। समर्थक बैरिकेडिंग तोड़कर मंच तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच समर्थकों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हो गई। पार्टी समर्थकों ने कार्यक्रम में लगे लाउडस्पीकर भी उतार दिए। घटना के वक्त मंच पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और नेता डिंपल यादव भी मौजूद थे।