– राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच।
– बेंगलुरु ने छह मैच जीतकर बनाई प्लेऑफ में जगह।
– नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला।
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान पिछले चार मैचों में हार झेलकर मैदान में उतरेगी। वहीं, फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में बेंगलुरु ने लगातार 6 मैच जीतकर तूफान मचा दिया है। दोनों टीमें मैच को जीतकर क्वालिफायर-2 में जगह पक्की करना चाहेगी। हारने वाली टीम IPL से बाहर हो जाएगी।
आरसीबी लीग स्टेज के दौरान सात मैच हारकर अंक तालिका में 10वें स्थान पर थीं। दूसरे हाफ में टीम ने दमदार वापसी करते हुए 14 अंकों और बेहतर नेट रन रेट की बदौलत अंतिम 4 में जगह पक्की कर ली। वहीं, टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने वाली राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे हाफ में लय गंवा दी। आरआर के 14 मैचों में आठ जीत के साथ 17 अंक है। रॉयल्स का आखिरी लीग मैच बारिश के कारण धूल गया था।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेडू टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 31 मैच खेले गए हैं। इसमें आरसीबी ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, राजस्थान ने 13 मैच अपने नाम किए हैं। तीन मैचों का नतीजा नहीं निकला है।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच कहां खेला जाएगा?
आरआर और आरसीबी के बीच एलिमिनेटर मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच कब खेला जाएगा?
दोनों टीमों के बीच एलमिनेटर मैच 22 मई को शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच का टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर- नंद्रे बर्गर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज। इम्पैक्ट प्लेयर- स्वप्निल सिंह।