– नाबालिग के कारोबारी पिता पर फेंकी गई स्याही।
– पेश के लिए कोर्ट लेकर जा रही थी पुलिस।
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में नशे की हालत में लग्जरी कार से दो आईटी पेशवरों को रौंदने के मामले में दबाव बढ़ने पर पुलिस हरकत में आई। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी 17 वर्षीय नाबालिग के बिल्डर पिता विशाल अग्रवाल को हिरासत में लिया। वहीं, बुधवार को विशाल पर स्याही फेंके जाने का मामला सामने आया है। घटना के वक्त नाबालिग के पिता को पेशी के लिए अदालत लेकर जा रही थी। इस बीच कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे।
संगठन के लोगों ने फेंकी स्याही
जानकारी के मुताबिक, दोपहर में पुणे पुलिस जैसे ही विशाल अग्रवाल को अदालत में ले जाने के लिए निकली को रास्ते में एक संगठन के लोगों ने कारोबारी पर स्याही फेंक दी। उन्होंने जमकर हंगामा किया और पुलिस वैन रोकने की भी कोशिश की। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और भीड़ को हटाया।
दो होटलों के तीन अधिकारी गिरफ्तार
इससे पहले नाबालिग को शराब परोसने के आरोप में दो होटलों के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि किशोर के पिता को छत्रपति संभाजीनगर से हिरासत में लिया। उसके खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, पुणे पुलिस ने नाबालिग को शराब परोसने के आरोप में कोसी रेस्तरां के मालिक प्रह्लाद भुटडा व प्रबंधक सचिन काटकर व होटल ब्लॉक के प्रबंधक संदीप सांगले को अरेस्ट किया है।
क्या है पुणे कार हादसा मामला?
19 मई को तड़के पुणे के कल्याणी इलाके में बिल्डर के नाबालिग बेटे ने पोर्शे कार से बाइक को टक्कर मार दी। इसमें मध्यप्रदेश की आईटी पेशेवर युवती और उसके दोस्त की मौत हो गई। मामले में आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड ने मामूली शर्तों पर जमानत दे दी थी। मामले में सवाल उठाए जाने के बाद पुलिस ने कहा कि वे किशोर पर वयस्क की तरह मुकदमा चलाने की अनुमति के लिए हाईकोर्ट में अपील करेंगे।