पंचकुला। पुणे के पोर्श कार हादसे के मामला गरमा गया है। अब इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुणे में 17 वर्षीय लड़का शराब पीकर गाड़ी चलाता है और दो लोगों को मार देता है। राहुल ने कहा, ‘उससे कहा जाता है कि निबंध लिखो। यदि वह निबंध लिखेगा तो बस, ट्रक और टेम्पो ड्राइवर से भी निबंध लिखाओ।’ वायनाड सांसद ने यह बात पंचकुला में कहीं।