– सितंबर में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे।
– कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भी पेरेंट्स बनने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
– फैंस कमेंट कर तरह-तरह के सवाल कर रहे थे।
मुबंई। बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर इस समय खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने इसी साल फरवरी में यह अनाउंस किया था कि वे जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। सितंबर में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। वहीं, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भी पेरेंट्स बनने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा था। फैंस कमेंट कर तरह-तरह के सवाल कर रहे थे।
वीडियो में दिखाई दिया कैटरीना का बेबी बंप
सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबर जमकर वायरल हुई। सामने आए सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि वे विक्की कौशल के साथ विदेश की सड़कों पर पति के साथ वॉक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस का बेबी बंप दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि कैटरीना जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के बाद अब Zoom की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस सच में प्रेग्नेंट हैं। एक सूत्र ने यह कहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो कैटरीना और विक्की यूके में अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे।
कैटरीना की डिलीवरी को लेकर आया अपडेट
कैटरीना की डिलीवरी को लेकर इस अपडेट के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कपल इस प्रेग्नेंसी की न्यूज को फैंस के साथ शेयर करेंगे या फिर बेबी के वेलकम पर ही यह रिवील करेंगे। बता दें कि कैटरीना यूके में ही पली-बढ़ी हैं। उनका लंदन के हैम्पस्टेड में घर है। इस तरह वे लंदन में ही अपने बच्चे को जन्म देंगी। विक्की कौशल और कैटरीना दोनों ही इस समय यूके में हैं। विक्की एक्ट्रेस का काफी ख्याल रख रहे हैं।