– एक्टर शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ी।
– अहमदाबाद में मैच देखने पहुंचे थे किंग खान।
– प्राथमिक चिकिस्ता के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
मुबंई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के फैंस के लिए शॉकिंग न्यूज सामने आई है। एक्टर को अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी तबीयत खराब होने के कारण एडमिट कराया गया। हालांकि, प्राथमिक चिकित्सा के बाद शाहरुख को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। केडी हॉस्पिटल के डॉक्टरों के अनुसार, अभिनेता हीटवेव का शिकार हुए।
केकेआर बनाम हैदराबाद मैच देखने पहुंचे थे अहमदाबाद
मंगलवार को अहमदाबाद में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच प्लेऑफ मैच खेला गया। जिसमें केकेआर ने जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई। इस मैच को देखने शाहरुख खान अहमदाबाद पहुंचे थे। गर्मी अधिक होने के कारण उन्हें डीहाइड्रेशन हो गया। मैच के बाद वह देर रात टीम के साथ एक होटल पहुंचे थे।शाहरुख खान की बुधवार की सुबह तबीयत खराब हुई। जिसके बाद उन्हें दोपहर को केडी अस्पताल ले जाया गया। प्राइमेरी ट्रीटमेंट के बाद एक्टर को छुट्टी मिल गई। अब शाहरुख की तबीयत बेहतर बताई जा रही है। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। बता दें अहमदाबाद में तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच गया है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों को घर पर रहने और हाइड्रेट करते रहने की सलाह दी है।
22 मई को किया गया भर्ती
शाहरुख खान की बुधवार की सुबह तबीयत खराब हुई। जिसके बाद उन्हें दोपहर को केडी अस्पताल ले जाया गया। प्राइमेरी ट्रीटमेंट के बाद एक्टर को छुट्टी मिल गई। अब शाहरुख की तबीयत बेहतर बताई जा रही है। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। बता दें अहमदाबाद में तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच गया है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों को घर पर रहने और हाइड्रेट करते रहने की सलाह दी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे। उससे पहले पिछले साल ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी सुपरहिट मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाई थी।