– उर्वशी रौतेला के बाद अब प्रीति जिंटा भी कान्स के रेड कारपेट पर दिखीं।
– प्रीति का एक और लुक इस फिल्म फेस्टिवल से सामने आ चुका है।
– हाल ही में प्रीति जिंटा का एक वीडियो सामने आया है।
मुबंई। अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली प्रीति जिंटा जल्द ही फिल्मी पर्दे पर अपना कमबैक करने वाली हैं। फिलहाल तो एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ग्लैमर का तड़का लगाती दिखाई दे रही हैं। IPL 2024 से एक्ट्रेस को एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वे व्हाइट सूट और रेड दुपट्टे में नजर आ रही थीं। इसे देख फैंस को उनकी फिल्म वीर-जारा की याद आ गई। वहीं, अब एक बार फिर प्रीति जिंटा ने अपने लुक से लोगों को हैरान कर दिया है।
कान्स 2024 से प्रीति का ग्लैमरस लुक
ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला के बाद अब प्रीति जिंटा भी कान्स के रेड कारपेट पर दिखीं। इससे पहले भी प्रीति का एक और लुक इस फिल्म फेस्टिवल से सामने आ चुका है। हाल ही में प्रीति जिंटा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे शिमरी व्हाइट गाउन पहने दिखाई दे रही हैं। इसी लुक में वे अब से कुछ समय बाद कान्स के रेड कारपेट पर वॉक करते हुए नजर आएंगी। रेड कारपेट से लुक सामने आने के पहले है, एक्ट्रेस के एक फैन क्लब ने फ्रांस के रिवर साइड से फोटोशूट करवाते हुए वीडियो रिवील कर दिया है। इस गाउन के स्लीव्स पर व्हाइट कलर के बाऊ भी लगे हुए हैं।
रेड कारपेट वॉक से पहले ही वायरल हुआ लुक
ओवरऑल लुक की बात करें, तो उन्होंने मेकअप और ज्वेलरी को काफी मिनिमल रखा है। कान्स के रेड कारपेट से पहले ही प्रीति जिंटा का लुक सामने आ गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अब फैंस उनके इस लुक से रेड कारपेट वॉक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रीति के इस शानदार लुक को देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। प्रीति इंडिया के पॉपुलर सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन को पियरे एंजिनीक्स अवाॅर्ड से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में सम्मानित करने वाली हैं। एक्ट्रेस इनके साथ फिल्म दिल से में काम कर चुकी हैं और अब जल्द ही फिल्म लाहौर 1947 में काम करेंगे। इस फिल्म में प्रीति के साथ सनी देओल भी नजर आएंगे।