नई दिल्ली | जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के तहत चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी कर रहा हैं। उसका पहला विकेट गिर गया हैं। अभिषेक शर्मा इस करो या मरो के मौके पर बड़ी पारी नहीं खेल सके। फिलहाल क्रीज पर ट्रैविस हेड और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर हैं।
राजस्थान ने नई पिच पर टॉस जीतने के बाद हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया हैं। मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की XI इस प्रकार हैं:
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनाडकट, टी नटराजन
राजस्थान रॉयल्स: टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बाउल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
और जीतने वाली टीम को रविवार को फाइनल में कोलकाता के खिलाफ खिताबी जंग खेलने का मौका मिलेगा। वैसे यह मैदान दोनों ही टीमों के लिए ज्यादा लकी नहीं रहा है. हैदराबाद ने यहां खेले दस मैचों में से 9 मैच गंवाए हैं, जबकि एक में उसे जीत मिली. वहीं राजस्थान को चेपक पर खेले 9 मैचों में सिर्फ 2 में ही जीत मिली. आईपीएल के इतिहास के क्वालीफाइंग मुकाबलों की बात करें, तो हैदराबाद पांच मैच जीता हैं।