– अमेरिका में तूफान से 21 लोगों की मौत।
– इजरायली सेना ने रफाह पर किया हवाई हमला।
– सुनक ने अनिवार्य राष्ट्रीय सेवा योजना का बचाव किया।
रायटर। अमेरिका में तूफान ने तबाही मचा दी है। यहां के दक्षिणी मैदानी क्षेत्रों, ओजार्क्स समेत चार प्रांतों में तूफान के कारण 21 लोगों की मौत हो गई और कई घर तबाह हो गए। मौसम के और खराब होने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार, अर्कांसस में 8, टेक्सास में 7, केंटुकी में 4 और ओक्लाहोमा में 2 लोगों की मौत हो गई। तलाशी एवं बचाव अभियान जारी है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। तूफान के कारण टेक्सास के केंसा, मिसौरी अरकांसस, टेन्नेसे और केंटुकी में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। केंटुकी के गर्वनर एंडी बेशियर ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी। तूफान भविष्यवाणी केंद्र ने कहा कि तेज हवा, ओले और बवंडर के साथ मूसलधार बारिश होने की संभावना है। टेक्सास के गर्वनर ग्रेग एब्बोट ने कहा, ‘तूफान के कारण 200 से ज्यादा घरों के साथ अन्य भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।’
फलस्तीनी शरणार्थियों पर इजरायल के हमले से 45 मरे
इजरायी सेना ने रफाह शहर पर हवाई हमला किया। जिसमें 45 की मौत और दर्जनों लोग घायल हो गए। मारे गए लोगों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। इन्हें मिलाकर गाजा में जारी इजरायली हमलों में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 36,050 हो गई है। रविवार रात इजरायली हमला रफाह के बाहरी इलाके तेल अल-सुल्तान पर हुआ। वहां बेघर फलस्तीनी शरण लिए हुए हैं।
जासूसी उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने में नाकाम रहा उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया अपने जासूसी उपग्रह को कक्षा में स्थापित नहीं कर पाया। नॉर्थ कोरिया का दूसरा जासूसी उपग्रह को ले जा रहा रॉकेट हवा में ही फट गया। सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा, ‘उत्तर-पश्चिमी अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरने के तुरंत बाद इंजन में समस्या आने के कारण रॉकेट फट गया।’
ईरान यूरेनियम शोधन के करीब
ईरान परमाणु हथियार बनाने के लिए जरूरी यूरेनियम शोधन के करीब है। अब तक ईरान 60 प्रतिशत शोधन कर चुका है। परमाणु हथियार बनाने के लिए 90% यूरेनियम की आवश्यता होती है। इंटरेशनल परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने तीन स्थानों से प्राप्त यूरेनियम के परीक्षण के बाद यह जानकारी दी।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सेवा योजना का बचाव किया
यूके प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक अनिवार्य राष्ट्रीय सेवा शुरू करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। उन्होंने लंदन के चेशम फुटबॉल क्लब में पत्रकारों से कहा कि ऐसा करना सही है। इस तरह हम हर किसी और देश को सुरक्षित भविष्य दे सकेंगे। सुनक ने कहा कि यह स्पष्ट योजना और साहिक काम है। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 18 साल के युवाओं को 12 महीने के लिए पूर्णकालिक सैन्य नियुक्ति का विकल्प या महीने में एक हफ्ते वालंटियर कार्य की योजना दी जाएगी।