– डोनाल्ड ट्रंप को लगा बड़ा झटका।
– पॉर्न स्टार से रिश्ते से जुड़े मामले में दोषी करार।
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करारा झटका लगा है। उन्हें हश मनी केस में 34 आरोपों में दोषी पाया गया है। उन पर पूर्व पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ अपने यौन संबंध को छिपाने के लिए व्यापारिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप है। मैनहट्टन की एक जूरी ने पूर्व राष्ट्रपति को दोषी ठहराया है। ट्रंप अमेरिका इतिहास में किसी गंभीर अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले प्रेसिडेंट बन गए हैं।हैं।
11 जुलाई को होगी सुनवाई
अब इस मामले पर आगे 11 जुलाई को सुनवाई होगी। डोनाल्ड ट्रंप पर अपने वकील राजदर कोहेन के जरिए स्टॉमी डेनियल्स को पैसे देने का आरोप है, ताकि वह उनके राज न बताएं। यह मामला उनके प्रेसिडेंट बनने से पहले का है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, जूरी ने ट्रंप पर फैसला सुनाने से पहले दो दिन में करीब 9.5 घंटे विचार विमर्श किया। इसके बाद 12 मेंबर्स जूरी ने हश मनी केस से जुड़े 34 मामलों में दोषी पाया।
ट्रंप ने फैसले को बताया धांधली
जूरी के फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मुकदमे की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे अपमानजनक करार दिया और धांधली बताया। ट्रंप ने कोर्ट रूम से बाहर निकलने के बाद अपना असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया। मैं निर्दोष व्यक्ति हूं। ट्रंप ने कहा, ‘असली फैसला 5 नवंबर को लोगों द्वारा सुनाया जाएगा।’ उन्होंने मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी और बिडेन प्रशासन की आलोचना की और मामले पर उनके प्रभाव का निराधार दावा किया। एक अलग बयान में डोनाल्ड की कानूनी टीम ने फैसले को चुनौती देने की कसम खाई।