मुबंई। फेमस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का सेकंड प्री-वेडिंग इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों जुलाई महीने में शादी करने वाले हैं। इससे पहले दूसरी बार प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ, इसकी शुरुआत 29 मई से हुई थी, जो कि 1 जून तक रहा। इस दौरान सभी फंक्शन्स क्रूज पर हुए। बॉलीवुड समेत कई बड़ी हस्तियां इस ग्रैंड फंक्शन में शामिल हुईं। वहीं, अब सेलिब्रेशन खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
जाह्नवी और शिखर ने एंजॉय की क्रूज पार्टी
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह वीडियो अनंत और राधिका की क्रूज पार्टी के दौरान का है। इसमें जाह्नवी अपने ब्वाॅयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ नजर आ रही हैं। फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है, क्योंकि एक्ट्रेस इसमें अपने ब्वाॅयफ्रेंड के साथ क्यूट मोमेंट शेयर करते नजर आ रही हैं। अनंत और राधिका प्री-वेडिंग फंक्शन इटली से क्रूज पर शुरू हुआ, जो कि फ्रांस पर जाकर ठहरा। इस फंक्शन का हिस्सा जाह्नवी और शिखर भी बने। वीडियो में जाह्नवी प्लेट में कुछ खा रही हैं और साइड में खड़े शिखर को भी अपने हाथों से खिला रही हैं।
फैंस ने किए प्यार भरे कमेंट्स
https://www.instagram.com/reel/C7tKkP2o-Sl/?igsh=NnVieWt6dThtazlo
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि जाह्नवी और शिखर पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई बॉलीवुड फंक्शन्स में कपल साथ स्पाॅट हो चुके हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपना रिश्ता ऑफिशियल नहीं किया है। कपल ने साथ में अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन को एंजॉय किया। अनंत और राधिका के सेकंड प्री-वेडिंग से लौटने के बाद अब सभी सितारे तरह-तरह की फोटोज शेयर कर रहे हैं। ये फोटोज क्रूज के दौरान आयोजित किए गए फंक्शन्स की हैं।