– उर्फी एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला पर भी होस्टिंग कर रही हैं।
– कई बार उर्फी जावेद का चेहरा फिलर्स के कारण सूज भी जाता है।
– एक्ट्रेस ने एक फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
मुबंई। अपने अतरंगी फैशन से हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली उर्फी जावेद ने सबसे ज्यादा फेम बिग बाॅस ओटीटी 1 से कमाई है। इसके बाद से ही वे अपने अजीबोगरीब आउटफिट से लोगों को एंटरटेन करती रही हैं। अब हर कोई उनके अगले लुक का इंतजार करता रहता है। फिलहाल उर्फी एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला पर भी होस्टिंग कर रही हैं। हाल ही में उर्फी ने एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसे देखकर यूजर्स हैरान हो गए हैं। सभी जानते हैं कि उर्फी जावेद ने अपने चेहरे पर कई बार फिलर्स करवा चुकी हैं।
उर्फी ने सुनाई आपबीती
कई बार उर्फी जावेद का चेहरा इन चीजों के कारण सूज भी जाता है। अब एक्ट्रेस ने एक फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें उनके चेहरे का हाल देख सभी हैरान रह गए हैं। उर्फी का चेहरा काफी सूजा हुआ है और कई निशान भी पड़े हैं। उर्फी की इस तस्वीर को देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। हालांकि, उर्फी इसके साथ ही कैप्शन में अपना हाल भी बताया है। उन्होंने लिखा, “मेरे चेहरे को लेकर मुझे कई सारे कमेंट्स मिल रहे हैं कि मैंने बहुत ज्यादा फिलर्स करा लिए हैं और मुझे एलर्जी हो गई है। मेरा चेहरा ज्यादातर सूजा रहता है।”
यूजर्स ने किए तरह-तरह के कमेंट
“मैं हर दूसरे दिन ऐसे ही उठती हूं और मेरा चेहरा हमेशा सूजा रहता है। मैं हमेशा असहज महसूस करती हूं। फिलर्स नहीं है यार, एलर्जी है। इम्यूनोथेरेपी चल रही है। अगर आप अगली बार मुझे सूजे हुए चेहरे के साथ देखें, तो समझ लीजिए कि मैं हुरे एलर्जी वाले दिनों से गुजर रही हूं। मैंने अपने नॉर्मल फिलर्स और बोटाॅक्स के अलावा कुछ भी नहीं करवाया है। मैं 18 साल की उम्र से करवा रही हूं। अगर आप मेरा चेहरा सूजा हुआ देखें, तो मुझे और फिलर्स न लगवाने के सलाह न दें। बस सहानुभूति रखें और आगे बढ़ जाएं।” इस फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “और करवाओ प्लास्टिक सर्जरी।” एक अन्य ने लिखा, “मधुमक्खी का कॉस्ट्यूम ट्राई कर रही थी।”