नई दिल्ली। 1 जून को एग्जिट पोल आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहली बार मुलाकात हुई। उन्होंने पीएम मोदी से मिलकर 4 जून को एनडीए की सरकार बनने की अग्रिम बधाई दी।
नीतीश कुमार का दिल्ली आने का कार्यक्रम पहले से ही तय था। उन्होंने सोमवार को नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने वाले हैं। उससे पहले नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। चर्चा यह है कि नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से लोकसभा चुनाव के आए एग्जिट पोल पर बात की।