– कोयंबटूर सीट पर वामदलों का दबदबा रहा है।
– 8 बार वामदलों को जीत मिली है।
– भाजपा ने अन्नामलाई को चुनावी मैदान में उतारा है।
कोयंबटूर। लोकसभा चुनाव 2024 में तमिलनाडु की कोयंबटूर हॉट सीटों में से एक है। यहां वामदलों का दबदबा रहा है। लेफ्ट पार्टियां आठ बार चुनाव जीत चुकी हैं। जबकि कांग्रेस को छह बार जीत मिली है। इस बार कोयंबटूर सीट भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और युवा नेता अन्नामलाई के कारण सुर्खियों मे है।
अन्नामलाई बनाम रामचंद्रन बनाम राजकुमार
बीजेपी ने कोयंबटूर लोकसभा सीट से अन्नामलाई को चुनावी मैदान में उतारा है। एआईएडीएमके ने जी. रामचंद्रन और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने गणपति पी. राजकुमार को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर तीन पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है।
किस पार्टी को कितनी बार जीत मिली
कोयंबटूर लोकसभा सीट सीपीएम की गढ़ रही है। वामदलों ने यहां आठ बार जीत दर्ज की है। कांग्रेस को छह, डीएमके और भाजपा को दो-दो बार जीत मिली है। वहीं, एआईएडीएमके को एक बार जनता का आर्शीवाद प्राप्त हुआ है। 2019 के चुनाव में सीपीएम नेता पीआर नटराजन जीते थे। उन्होंने बीजेपी के सीपी राधाकृष्णन को हराया था।
कोयंबटूर लोकसभा सीट का इतिहास
कोयंबटूर लोकसभा सीट पर 1952 को पहली बार चुनाव हुआ था। जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी टीए रामलिंगम चेट्टियार जीते थे। 1971 चुनाव में सीपीआई के उम्मीदवार के.बलधनदयुथम को जीत मिली। 1977 में सीपीआई की पार्वती कृष्णन जीती थी। 1980 के आम चुनाव में डीएमके के उम्मीदवार युग मोहन विजयी हुए थे।
1984 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सीके कुप्पुस्वामी को जीत मिली थी। उन्होंने 1989 और 1991 ने जीत हासिल की थी। 1996 के चुनाव में डीएमके के एम.रामनाथन विजयी हुए थे। 1998 चुनाव में भाजपा के सीपी राधाकृष्णन जीते।
2004 आम चुनाव में सीपीआई के के. सुब्बारायण और 2009 में सीपीएम के पीआर नटराजन ने जीत दर्ज की थी। 2014 में अखिल भारतीय अन्ना मुनेत्र कड़गम के प्रत्याशी पी. नागराजन और 2019 चुनाव में सीपीएम के पीआर. नटराजन जीते थे।