– ओवैसी को भाजपा की माधवी लता ने दी कड़ी टक्कर।
– 2019 में ओवैसी ने जीती थी हैदराबाद लोकसभा सीट।
– 1984 से हैदराबाद पर है ओवैसी परिवार का कब्जा।
हैदराबाद। तेलंगाना की हैदराबाद सीट यहां के सांसद व एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की वजह से चर्चाओं में रहती है, लेकिन इस बार भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। ओवैसी के खिलाफ उन्होंने बहुत ही ताकत से चुनाव लड़ा, इसलिए एकतरफा मानी जाने वाली इस सीट पर भी मुकाबला कड़ा हो गया।
इन प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला
हैदराबाद सीट पर असुदद्दीन ओवैसी व माधवी लता के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों ही उम्मीदवारों ने एक-दूसरे के खिलाफ बहुत शब्दों के तीर छोड़े। माधवी लता के खिलाफ चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करने की वजह से केस हो गया। हैदराबाद लोकसभा सीट पर चौथे चरण में यानि 13 मई को मतदान हुआ था। इस दौरान माधवी लता ने बुर्का पहनकर आई मतदाताओं का बुर्का हटा-हटाकर मतदान पत्र से मिलान किया, जिसका भारी विरोध भी हुआ था।
2019 में किसने पाई थी विजय
2019 के लोकसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा के उम्मीदवार डॉ. भगवंत राव पवार के बीच मुकाबला था। ओवैसी ने भगवंत राव पवार को हरा दिया था।